Posts

Showing posts from April, 2024

फैशन वर्ल्ड ने केडब्ल्यू दिल्ली 6 मॉल में अपना स्टोर लॉन्च किया, फैशन शो के साथ ग्लैमर का तड़का लगाया

Image
राज नगर एक्सटेंशन में स्थित गाजियाबाद के प्रसिद्ध वाणिज्यिक मॉल केडब्ल्यू दिल्ली 6 मॉल ने 20 अप्रैल, 2024 को एक भव्य कार्यक्रम कर फैशन वर्ल्ड के उद्घाटन के साथ अपनी जीवनशैली लाइनअप में शामिल किया है। संरक्षकों की ख़ुशी के लिए ब्रांड ने एक भव्य फैशन शो के साथ अपनी शुरुआत की।  रिलायंस ट्रेंड्स द्वारा फैशन वर्ल्ड एक लाइफस्टाइल आउटलेट है जो नवीनतम उत्पाद, व्यापारिक वर्गीकरण और बहुत कुछ प्रदान करता है, जो प्रत्येक बाजार के लिए अनुकूलित हैं। फैशन वर्ल्ड पहली बार खरीदारी करने वालों को अच्छे ब्रांडेड रेडीमेड विकल्प प्रदान करता है जोकी दाम में बहुत किफायती भी है। अपने विचार साझा करते हुए, केडब्ल्यू ग्रुप के निदेशक, श्री पंकज कुमार जैन ने कहा, “हम अपने आगंतुकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए सभी क्षेत्रों में सबसे प्रीमियम ब्रांडों की मेजबानी करने की कल्पना करते हैं। फैशन वर्ल्ड के शामिल होने से हमारी परियोजना द्वारा प्रदान की जाने वाली जीवनशैली सेवाओं में और वृद्धि हुई है। हम ये सुनिश्‍चित करेंगे कि आने वाले समय में हम और उल्लेखनीय ब्रांडों को अपने साथ जोड़ें ताकि दिल्ली 6 हमारे ग्र

फ़िल्म रुसलान के प्रमोशन के लिए चांदनी चौक स्थित ओमेक्स चौक पहुंचे एक्टर आयुष शर्मा व एक्ट्रेस सुश्री मिश्रा, फैन्स ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ किया स्वागत

Image
दिल्ली। इसी सप्ताह रिलीज होने वाली फ़िल्म रुसलान की स्टारकास्ट रविवार को दिल्ली के चांदनी चौक स्थित ओमेक्स चौक पहुंची। फ़िल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले एक्टर आयुष शर्मा व सुश्री मिश्रा ओमेक्स चौक पहुंचे तो लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया। इस दौरान वहां लगी बड़ी स्क्रीन पर दर्शकों को फ़िल्म रुसलान का ट्रेलर शो दिखाया गया। एक्शन व रोमांस के कॉकटेल सीन देख दर्शक जोश व रोमांच से भर उठे। वहां एकत्रित भीड़ में से युवाओं को स्टेज पर आकर आयुष व सुश्री के डांस स्टेप्स का मौका दिया गया। इसके बाद उन्हें गिफ्ट भी दिए गए। लोगों ने आयुष व सुश्री के साथ सेल्फी ली व डांस कर भरपूर मनोरंजन किया।  इस मौके पर आयुष व सुश्री ने बताया कि 26 अप्रैल को यह फ़िल्म रिलीज होगी। फ़िल्म में आयुष व सुश्री के साथ जगपथी बाबू व विद्या मालवडे भी अहम किरदार में हैं। वहीं, फ़िल्म का निर्देशन करण एल भूटानी ने व के के राधामोहन ने इसे प्रोड्यूस किया है। *ओमेक्स ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर जतिन गोयल का कहना है कि* फ़िल्म रुसलान की स्टारकास्ट का दिल्ली के चांदनी चौक स्थित ओमेक्स चौक में स्वागत करके हम

तरुण खन्ना ने दिल्ली में स्थापित कलर्स के अभिनव 4डी ‘लक्ष्मी नारायण’ मंदिर की तारीफ करते हुए, इसे ‘आध्यात्मिक शांति का स्रोत’ बताया

Image
  दिल्ली, 22 अप्रैल 2024: एक बेहतरीन सफर को शुरू करते हुए, कलर्स ने दिल्ली के बीचों-बीच अभूतपूर्व और अपनी तरह के पहले आकर्षक 4डी मंदिर का अनावरण किया। आर्किटेक्चर का यह चमत्कार 12 फीट ऊंचा था, जिसने भक्तों को बिल्कुल अनन्य तरीके से ‘लक्ष्मी-नारायण’ का दर्शन पाने का असाधारण अवसर दिया। इस दिव्य जोड़े, भगवान नारायण और देवी लक्ष्मी की प्रभावशाली उपस्थिति में डूबकर, सभी दर्शनार्थियों को अद्भुत अनुभव मिला। यह इंटरैक्टिव मंदिर लाजपत नगर, बिड़ला मंदिर, प्राचीन शिव मंदिर और प्राचीन हनुमान मंदिर में स्थापित किया गया था, जहां हनुमान जयंती पर सबसे अधिक श्रद्धालु आते हैं।   ‘हर घर में हैं लक्ष्मी नारायण’ के विश्वास को कायम रखते हुए, कलर्स की पौराणिक महागाथा 'लक्ष्मी नारायण' का प्रीमियर 22 अप्रैल को हुआ। हर सोमवार से शुक्रवार रात 10:00 बजे प्रसारित होने वाली, यह गाथा सुख, सामर्थ्य और संतुलन के भाव को गहराई से उजागर करते हुए, दर्शकों को अपने जीवन में विपुलता और संतुलन को अपनाने की राह दिखाती है। यह शो ब्रह्मांड की रक्षा करने वाले आदर्श जोड़े लक्ष्मी और नारायण को सम्मान ​अर्पित करत

ध्यान की गहनतम अनुभूतियों में डूबे श्री गुरु के सैकड़ों साधक, मन की एकाग्रता और शांति के लिए किया मेडिटेशन

Image
दिल्ली। श्रीमद् राजचन्द्र मिशन के तत्वावधान में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ध्यान योग शिविर का आयोजन किया गया। 'ध्यान धारा' के नाम से आयोजित इस कार्यक्रम में श्री गुरु द्वारा शाश्वत आनंद के गूढ़ अर्थ को समझने के लिए सामूहिक ध्यान आयोजित किया गया। इस आयोजन के दौरान ध्यान के द्वारा मन को एकाग्र, शांत, आनंदमय बनाने की प्रक्रिया श्री गुरु के मार्गदर्शन में की गई। ध्यान के दौरान बड़ी संख्या में साधकों ने हिस्सा लिया। यह कार्यक्रम आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में रुककर सोचने और वास्तविक आनंद की प्राप्ति की ओर ले जाने के विचार के साथ आयोजित किया गया। श्री गुरु के मार्गदर्शन में साधकों ने उस आनंद के बारे में मार्गदर्शन प्राप्त किया जिसकी सही मायने में अनुभूति की जा सके। आयोजन के दौरान श्री गुरु ने कहा, मनुष्य आज के समय में सारा दिन एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में समय गंवा देता है। उन्होंने कहा कि जितने भी दुख आते हैं वह आप द्वारा किए जा रहे ज्यादा सुखों की लालसा की वजह से आते हैं। उन्होंने उपस्थित साधकों को परम आनंद सुखी जीवन जीने की कला के अनेक तरीके बताए। लगभग दो घंटे

लोकसभा चुनाव के लिए एसवीकेपी ने दिल्ली में जारी की तीसरी सूची, 11 उम्मीदवारों की घोषणा

Image
दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए समाज विकास क्रांति पार्टी (एसवीकेपी) ने उम्मीदवारों की अपनी तीसरी सूची जारी कर दी है। पार्टी ने तीसरी सूची में 11 उम्मीदवारों की घोषणा की। एसवीकेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक सिंह ने दिल्ली के अशोक होटल में प्रत्याशियों की यह तीसरी सूची जारी की। पहली लिस्ट में एसवीकेपी ने 16 लोकसभा सीटों से उम्मीदवारों की घोषणा की थी, जबकि लखनऊ में पार्टी ने 10 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी।    तीसरी सूची में ये होंगे उम्मीदवार समाज विकास क्रांति पार्टी ने तीसरी सूची में कुल 11सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा की, जिनमें पश्चिमी दिल्ली से चमन लाल वर्मा, उत्तर-पूर्वी दिल्ली से रजनी यादव, दक्षिणी दिल्ली से गायत्री, पूर्वी दिल्ली से वीरेंद्र सिंह जून, उत्तर मुंबई महाराष्ट्र सुमन सिंह, आरा बिहार से विशाल सिंह, फरीदाबाद हरियाणा से डॉक्टर महावीर प्रसाद, पश्चिमी बंगाल कोलकाता उत्तर से नम्रता अग्रवाल, अमेठी से धीरज पासी, रायबरेली से अजय बाजपेई और सुल्तानपर यूपी से आशीष सिंह को प्रत्याशी बनाने की घोषणा की है।  दिल्ली के अशोक होटल में मीडिया को संबोधित करते हुए एस

उतर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हज़रतगंज के जेमिनी कंटिनेंटल होटल में NACOF के संस्थापक राम इकबाल सिंह ने दोनों उत्पादों के उत्पादन की बिक्री की घोषणा की

Image
उतर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हज़रतगंज के जेमिनी कंटिनेंटल होटल में NACOF के संस्थापक राम इकबाल सिंह ने दोनों उत्पादों के उत्पादन की बिक्री की घोषणा की इस मौके पर NACOF के निदेशक अशोक कुमार सिंह और राजीव कुमार सिंह, अधिशाषी निदेशक नाम प्रकाश श्रीवास्तव भी रहे मौजूद जबकि स्वादिष्ट चाय की खासियत बताते हुए एंड्र यूल कंपनी के देबजीत नाग ने कहा कि भारत सरकार का उद्यम अब उत्तर प्रदेश में एक अनोखी पहल करने जा रहा है। स्वादिष्ट चायों की लंबी श्रेणी लेकर बाजार में धूम मचाने की तैयारी है। असम के बागान की सबसे स्वादिष्ट और सबसे सुगंधित चाय इनमें से एक है। सुगंध में सुखदायक और स्वाद में उत्कृष्ट गोल्डन असम सीटीसी चाय का कोई मुकाबला नहीं है। यूल टी कोलकाता के सर्वश्रेष्ठ चाय निर्माताओं में से एक के द्वारा इसे निर्मित किया गया है। अभी बाज़ारों में असम सीटीसी चाय 500 और 250 ग्राम की पैकिंग में उतारी जाएगी। इस श्रेणी में शामिल डुअर्स सीटीसी चाय भी बाजार में धूम मचाने को तैयार है। जब बढ़िया चाय की बात आती है, तो यह तर्क देने का कोई मतलब नहीं है कि डूअर्स सीटीसी से बेहतर कुछ भी है, और जब एण्

वेगस मॉल में धूमधाम से मनी बैसाखी, लोगों ने जमकर की मस्ती

Image
दिल्ली- द्वारका स्थित वेगस मॉल  के सेंट्रल पियाज़ा में एक शानदार बैसाखी उत्सव का आयोजन किया। उत्सव में जोश भरने के लिए मॉल ने भांगड़ा और गिद्दा परफॉर्मेंस आयोजित किया। कार्यक्रम के दौरान मॉल में लगे मार्केट में विजिटर्स को पंजाबी हस्तशिल्प, कलाकृति और सांस्कृतिक कलाकृतियाँ पेश की गई। लोगों ने उत्साहपूर्वक पंजाबी गानों और ढोल की धुनों पर खूब थिरका और गाने भी गाए।  *वेगस मॉल के वाइस प्रेसिडेंट रविंदर चौधरी ने कहा कि* वेगस मॉल में बैसाखी उत्सव उत्सव का आयोजन करना हमारे लिए बेहद खुशी का पल था। खुशहाली और संपन्नता के पर्व बैसाखी पर मंत्रमुग्ध कर देने वाले परफॉर्मेंस, स्टालों और सांस्कृतिक प्रसन्नता के माध्यम से हमारा लक्ष्य एक ऐसा व्यापक अनुभव प्रदान करना था, जो हमारे विजिटर्स को पसंद आए। हम इस तरह के और अधिक उत्सव कार्यक्रम आयोजित करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।

ओमेक्स चौक दावतपुर में लोगों ने ढोल की थाप पर मनाई बैसाखी, जमकर की मस्ती

Image
  दिल्ली। ओमेक्स चौक पर स्थित दावतपुर में बैसाखी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर लोक संगीत का प्रदर्शन किया गया जहां आए कलाकारों ने पंजाबी भांगड़ा से वहां मौजूद लोगों का खूब मनोरंजन किया। ढोल की थाप पर लोगों ने जमकर डांस किया। पंजाबी गीतों पर लोगों द्वारा प्रस्तुत किए डांस ने खूब वाहवाही लूटी। दावतपुर देश के सबसे बड़े फूड कोर्ट में से एक है जहां 2,000 लोगों के बैठने की क्षमता के साथ 1 लाख वर्ग फुट से अधिक में फैला है।

डीपीएस इंदिरापुरम के छात्रों ने अंबेडकर जयंती के अवसर पर संवैधानिक डिबेट का किया आयोजन

Image
गाज़ियाबाद। डीपीएस इंदिरापुरम् के बारहवीं कक्षा के आर्ट्स के छात्रों ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर जयंती के अवसर पर एक संवैधानिक डिबेट का आयोजन किया। यह डिबेट छात्रों को हमारे संवैधानिक मूल्यों को समझने के लिए एक महत्त्वपूर्ण मंच प्रदान करती है। इस डिबेट का उद्देश्य 75 साल पहले संविधान सभा में केंद्र-राज्य संबंधों के एजेंडे पर हुई चर्चा के एक छोटे से अंश पर प्रकाश डालना था। विभिन्न छात्रों ने प्रमुख भारतीय नेताओं जैसे डॉ. राजेंद्र प्रसाद, पंडित जवाहरलाल नेहरू, सरदार वल्लभाई पटेल और डॉ.अंबेडकर सहित कई अन्य विशिष्ट व्यक्तियों के विचारों पर प्रकाश डालते हुए एजेंडे को दर्शाया। डीपीएस इंदिरापुरम् की प्रिंसिपल प्रिया जॉन ने कहा कि इस तरह की व्यावहारिक डिबेट का आयोजन करने के लिए हमें अपने आर्ट्स के बारहवीं कक्षा के छात्रों पर बेहद गर्व है। हम अपने भारतीय संविधान के मूल्यों को बनाए रखने के लिए उनके समर्पण और उनकी प्रतिबद्धता की सराहना करते हैं।

समाज विकास क्रांति पार्टी के गाजियाबाद प्रत्याशी नमह ने परचा खारिज होने का किया खंडन

Image
गाजियाबाद। अनुच्छेद एक में भारत को इंडिया शब्द के इस्तेमाल से मुक्ति के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर देश भर में चर्चित हुए समाज विकास क्रांति पार्टी के प्रत्याशी नमह ने गाजियाबाद की जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए परचा खारिज होने तथा वीवीआईपी कनेक्शन की खबर का खंडन करते हुए कहा है कि मेरे नाम की छवि को धूमिल करने की पूरी साजिश रची जा रही है। मैं किसी व्यक्ति विशेष का नाम को उल्लेखित नहीं करूंगा परंतु मेरी छवि को किसी बिल्डर के साथ जोड़ने से मेरे नाम को खराब करने का प्रयास  किया जा रहा है जो की बिल्कुल गलत और असत्य है। नमह ने कहा पार्टी ने गाजियाबाद की सीट पर मुझ पर विश्वास जताते हुए प्रत्याशी बनाया है। मैं भारत को एक नया रूप के लिए लड़ाई लड़ रहा हूं। इंडिया शब्द को हटाने में मैंने बहुत मेहनत और संघर्षों का सामना किया है। कई वर्षों से लड़ाइयां लड़ रहा हूं यह। मैं अपने लिए नहीं कर रहा हूं जबकि जी-20 सम्मेलन में देश के आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भी जी-20 पटल पर इंडिया शब्द की जगह भारत का प्रयोग किया था। क्या यह गर्व का विषय नहीं है पूरे भारतवर्ष के लिए

EVM डेमो का प्रदर्शन EVM हटाओ सेना के राष्ट्रीय प्रभारी पवन जूरी के द्वारा किया गया

Image
आज EVM हटाओ सेना के राष्ट्रीय प्रभारी पवन कुमार शर्मा, और रेमन मैगसेसे पुरस्कार विजेता और सोशलिस्ट पार्टी (इंडिया) के  राष्ट्रीय सचिव श्री संदीप पांडे ने प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया, नई दिल्ली में बहुचर्चित ईवीएम मशीन के मोडल का डेमो दिया और दिखाया की किस तरह EVM में लगे काले कांच के द्वारा कागज के वोटो की चोरी सम्भव है | इसे उन्होंने #EvmBlackGlassMagic (#EVM_के_काले_कांच_का_जादू) भी बताया |  इस बहुचर्चित EVM डेमो उपकरण का निर्माण आईआईटी दिल्ली के कंप्यूटर इंजीनियर राहुल चिमनभाई मेहता ने किया था  |   इस डेमो का प्रदर्शन EVM हटाओ सेना के राष्ट्रीय प्रभारी पवन जूरी के द्वारा किया गया | इस डेमो ईवीएम मशीन में, दो मतदाताओं ने केले को वोट दिया और दोनों मतदाताओं ने केले को vvpat के  ग्लास के माध्यम से देखा। लेकिन वोटो की गिनती करने पर CU (कंट्रोल यूनिट) और वीवीपैट दोनों में केवल एक केला और एक सेब दिखा !! तो सॉफ्टवेयर ने केले का एक वोट चुरा लिया और उसे सेब को दे दिया, और फिर जब ईवीएम वीवीपैट मिलान किया गया तो वो भी सही पाया गया !!! इसलिए सॉफ्टवेयर न केवल एक इलेक्ट्रॉनिक वोट चुराने में स

डीपीएस इंदिरापुरम में स्थापना दिवस पर अपनी उपलब्धियों का मनाया जश्न

Image
गाज़ियाबाद। डीपीएस इंदिरापुरम ने शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करते हुए अपने 21 वर्ष पूरे कर लिए हैं। अपनी इस शानदार यात्रा के दौरान स्कूल ने लगातार महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की और विभिन्न प्रतिष्ठित पुरस्कारों को प्राप्त किया। जैसे वर्ष 2022 का सबसे प्रतिष्ठित स्कूल का खिताब, स्कूलों में ब्रिटिश काउंसिल इंटरनेशनल डायमेंशन का पुरस्कार, राष्ट्रीय हिंदी उन्नायक सम्मान 2020 पुरस्कार के साथ और भी कई पुरस्कार अपने नाम किए। इसके अलावा छात्रों ने स्कूल में विभिन्न परीक्षाओं और प्रतियोगिताओं में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं। इसमें क्लैट, नीट और सीबीएसई दसवीं बोर्ड 2022-23 जैसी प्रतिष्ठित परीक्षाओं में शीर्ष रैंक हासिल करना शामिल है। स्कूल ने एचटी पेस द्वारा जी 20 क्विज़ जैसे आयोजनों में विजेता बनकर और स्वर्ण पदक हासिल करके भी अपनी कौशल का शानदार प्रदर्शन किया है। इसके अलावा स्कूल ने करियर फेस्ट, विज्ञानोत्सव और एमयूएन जैसे प्रभावशाली मेगा कार्यक्रमों की मेज़बानी में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। डीपीएसआई एमयूएन अपने आप में एक महत्त्वपूर्ण सफलता है, जिसका लक

चाहत - भय - और स्वपन - गुरूजी श्री अर्णव के मनन !

Image
गुरु जी श्री अर्णव का कहना है कि जीवन में सपने देखिए, बड़े सपने देखिए, लेकिन सपनों का अपना एक चरित्र होता है, जिसे समझना आवश्यक है, अन्यथा सपने फलीभूत नहीं होंगे।      प्रत्येक सपने को दो हिस्सों में विभक्त कर इसका विश्लेषण करना चाहिए --- पहला, चाहत दूसरा, डर      सपनों का फलक जितना व्यापक होगा, चाहत की सीमा उतनी ही बड़ी होगी।     आम आदमी सपनों के माध्यम से जितनी बड़ी चाहत प्राप्त करना चाहता है, उसे हासिल करने में आनेवाली चुनौतियां उसके अंदर उतना ही बड़ा डर पैदा करती हैं।      स्वप्नदर्शी को निर्भिक होना होगा। उसको अपने अंदर यह आत्मविश्वास पैदा करना होगा कि चाहत यानी अभिष्ट के मार्ग में ऐसी कोई चुनौती नहीं जिसे वह परास्त नहीं कर सकता है।    चाहत और डर जब एकसाथ मिल जाएंगे, तो सपने अमंगलकारी हो जाते हैं। युवा वर्ग में तो ऐसा कदापि नहीं होना चाहिए, क्योंकि उसे बड़े सपने देखने हैं, जिसके लिए उसे भयमुक्त होना अनिवार्य है। गुरु बड़े सपने देखने का हौसला देते हैं और डर से मुक्त होने की राह बताते हैं।     गुरु एक यात्री होता है, उसकी कोई निर्धारित मंजिल नहीं होती है, केवल पड़ाव होते

लोकसभा चुनाव के लिए समाज विकास क्रांति पार्टी (एसवीकेपी) की दूसरी सूची जारी, 10 उम्मीदवारों की घोषणा

Image
लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए समाज विकास क्रांति पार्टी (एसवीकेपी) ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने दूसरी लिस्ट में 10 उम्मीदवारों की सूची जारी की है। एसवीकेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक सिंह ने प्रत्याशियों की यह पहली सूची लखनऊ में जारी की। पहली लिस्ट में एसवीकेपी ने 16 लोकसभा सीटों से उम्मीदवारों की घोषणा की थी। देश का नाम इंडिया से भारत किए जाने की कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए याचिका डालने वाले "नमह" गाजियाबाद लोकसभा सीट से समाज विकास क्रांति पार्टी की तरफ से नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं।   दूसरी सूची में ये होंगे उम्मीदवार समाज विकास क्रांति पार्टी ने दूसरी सूची में कुल 10 सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा की है जिनमें कर्नाटक के दावनगेरे से रुद्रेश कागथूरू हलप्पा, वाराणसी, उत्तर प्रदेश से राजकपूर सिंह, भदोही, उत्तर प्रदेश से कमलेश कुमार गौतम, प्रतापगढ़, उत्तरप्रदेश से जीतेन्द्र राम पेर यादव, सुल्तानपुर, उत्तर प्रदेश से श्याम शंकर शिवपूजन यादव, मछली शहर, उत्तर प्रदेश से नरेंद्र कुमार गौतम, उत्तर मुंबई, महाराष्ट्र से हीरा सत्य

अपोलो स्पैक्ट्रा और अपोलो वन ने दिल्ली में लॉन्च किया प्रीमियर बुटीक हेल्थकेयर हबटैनिस की जानी-मानी खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा ने पूसा रोड़, करोल बाग में नई प्रीमियम हेल्थकेयर युनिट का उद्घाटन किया

Image
नई दिल्ली 5 अप्रैल, 2024: अपोलो हेल्थ एण्ड लाईफस्टाइल लिमिटेड के तहत जाने-माने स्वास्थ्य सेवा प्रदाता अपोलो स्पैक्ट्रा हॉस्पिटल्स एवं अपोलो वन ने दिल्ली के करोल बाग स्थित पूसा रोड में अपने नए बुटीक हॉस्पिटल का लॉन्च किया। इस हॉस्पिटल का उद्घाटन टैनिस की दिग्गज खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा की मौजूदगी में हुआ।  अपोलो स्पैक्ट्रा को शॉर्ट स्टे सर्जरी में स्पेशलटी देखभाल के लिए जाना जाता है, वहीं अपोलो वन एआई आधारित प्रीवेन्टिव हेल्थकेयर समाधान उपलब्ध कराता है। यह बुटीक हॉस्पिटल सुपर-स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम, कन्सलटेन्ट्स एवं आधुनिक तकनीकों के माध्यम से मरीज़ों की स्वास्थ्य संबंधी सभी ज़रूरतों के लिए वन-स्टॉप समाधान उपलब्ध कराएगा।  इस अवसर पर श्री एमबीएन राव, बोर्ड के चेयरमैन, अपोलो हेल्थ एण्ड लाईफस्टाइल लिमिटेड ने कहा, ‘‘यह बुटीक हॉस्पिटल प्रीमियम हेल्थकेयर को सभी के लिए सुलभ बनाएगा। हॉस्पिटल में स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की टीम और आधुनिक सुविधाएं मरीज़ों को नए स्तर की देखभाल प्रदान करेंगी। हॉस्पिटल आधुनिक टेक्नोलॉजी एवं उपकरणों जैसे रोबोटिक सर्जिकल सिस्टम, डायग्नॉस्टिक सेवाओं और

वुमन एंपावरमेंट तथा वूमेन एंटरप्रेन्योर्स को प्रोत्साहित करने के लिए BCGN ग्रुप शक्ति अवार्ड का आयोजन

Image
  वुमन एंपावरमेंट तथा वूमेन एंटरप्रेन्योर्स को प्रोत्साहित करने के लिए BCGN  ग्रुप शक्ति अवार्ड का आयोजन 6 अप्रैल को दिल्ली के ली मेरिडियन होटल में करने जा रहा है ।जिसमें देश भर में काम कर रही प्रबुद्ध महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में प्रख्यात एस्ट्रोलॉजर डॉक्टर रागिल रमेश यादव  को सुनने का मौका मिलेगा। इस कार्यक्रम में विभिन्न कामकाजी महिलाओं को एक दूसरे को सुनने का मौका मिलेगा तथा एक दूसरे की सफलता के राज जानने का भी अवसर मिलेगा। कार्यक्रम में BCGN क्लब उन सभी महिलाओं को आमंत्रित करता है जो अपनी सफलता की कहानी किसी मंच पर साझा करना चाहती है तथा जिन्होंने जीवन की चुनौतियों को स्वीकार करते हुए में अपना लक्ष्य हासिल किया है। कार्यक्रम के आयोजन है प्रख्यात बॉडी माइंड सोल कोच अर्चना जैन तथा एकता चिमनानी। Visual Byte फाउंडर बाइट co founder

देश का नाम इंडिया से भारत किए जाने के याचिकाकर्ता "नमह" ने गाजियाबाद लोकसभा से पर्चा दाखिल किया

Image
गाजियाबाद। देश का नाम इंडिया से भारत किए जाने की कानूनी लड़ाई लड़ने के लिए याचिका डालने वाले "नमह" ने युवाओं के सपनों को साकार करने के इरादे से गुरुवार को नामांकन के अंतिम दिन गाजियाबाद लोकसभा सीट से समाज विकास क्रांति पार्टी की तरफ से नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। उनके साथ सैकड़ों युवाओं की टीम उत्साह के साथ जुलूस के रूप में दोपहर बाद कलक्ट्रेट पहुंची थी। गाजियाबाद लोकसभा सीट पर समाज विकास क्रांति पार्टी के चुनाव चिन्ह किसान का सिंबल के साथ नामांकन पत्र दाखिल करते हुए उम्मीदवार नमह ने कहा कि वह युवाओं के सपनों के भारत के लिए मजबूती से चुनाव लड़कर विजय प्राप्त करेंगे। तथा नमाजी ने प्रस्तावित कैंडिडेट में पहला नाम अपनी माता जी रूपकला लिखवाया क्योंकि निर्वाचन आयोग के फॉर्म में माता के नाम का कोई कलम उल्लेखित नहीं था ना ही उसका कोई ऑप्शन नहीं था. इसलिए उन्होंने प्रस्ताव में पहला नाम अपनी माता जी का लिखवाया.