वुमन एंपावरमेंट तथा वूमेन एंटरप्रेन्योर्स को प्रोत्साहित करने के लिए BCGN ग्रुप शक्ति अवार्ड का आयोजन
वुमन एंपावरमेंट तथा वूमेन एंटरप्रेन्योर्स को प्रोत्साहित करने के लिए BCGN ग्रुप शक्ति अवार्ड का आयोजन 6 अप्रैल को दिल्ली के ली मेरिडियन होटल में करने जा रहा है ।जिसमें देश भर में काम कर रही प्रबुद्ध महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता के रूप में प्रख्यात एस्ट्रोलॉजर डॉक्टर रागिल रमेश यादव को सुनने का मौका मिलेगा। इस कार्यक्रम में विभिन्न कामकाजी महिलाओं को एक दूसरे को सुनने का मौका मिलेगा तथा एक दूसरे की सफलता के राज जानने का भी अवसर मिलेगा। कार्यक्रम में BCGN क्लब उन सभी महिलाओं को आमंत्रित करता है जो अपनी सफलता की कहानी किसी मंच पर साझा करना चाहती है तथा जिन्होंने जीवन की चुनौतियों को स्वीकार करते हुए में अपना लक्ष्य हासिल किया है।
कार्यक्रम के आयोजन है प्रख्यात बॉडी माइंड सोल कोच अर्चना जैन तथा एकता चिमनानी।
Visual
Byte फाउंडर
बाइट co founder
Comments
Post a Comment