फ़िल्म रुसलान के प्रमोशन के लिए चांदनी चौक स्थित ओमेक्स चौक पहुंचे एक्टर आयुष शर्मा व एक्ट्रेस सुश्री मिश्रा, फैन्स ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ किया स्वागत
दिल्ली। इसी सप्ताह रिलीज होने वाली फ़िल्म रुसलान की स्टारकास्ट रविवार को दिल्ली के चांदनी चौक स्थित ओमेक्स चौक पहुंची। फ़िल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले एक्टर आयुष शर्मा व सुश्री मिश्रा ओमेक्स चौक पहुंचे तो लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से उनका स्वागत किया। इस दौरान वहां लगी बड़ी स्क्रीन पर दर्शकों को फ़िल्म रुसलान का ट्रेलर शो दिखाया गया। एक्शन व रोमांस के कॉकटेल सीन देख दर्शक जोश व रोमांच से भर उठे। वहां एकत्रित भीड़ में से युवाओं को स्टेज पर आकर आयुष व सुश्री के डांस स्टेप्स का मौका दिया गया। इसके बाद उन्हें गिफ्ट भी दिए गए। लोगों ने आयुष व सुश्री के साथ सेल्फी ली व डांस कर भरपूर मनोरंजन किया।
इस मौके पर आयुष व सुश्री ने बताया कि 26 अप्रैल को यह फ़िल्म रिलीज होगी। फ़िल्म में आयुष व सुश्री के साथ जगपथी बाबू व विद्या मालवडे भी अहम किरदार में हैं। वहीं, फ़िल्म का निर्देशन करण एल भूटानी ने व के के राधामोहन ने इसे प्रोड्यूस किया है।
*ओमेक्स ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर जतिन गोयल का कहना है कि* फ़िल्म रुसलान की स्टारकास्ट का दिल्ली के चांदनी चौक स्थित ओमेक्स चौक में स्वागत करके हम बेहद रोमांचित है। ओमेक्स चौक में फिल्म के प्रमोशन से जुड़ी ये पहली एक्टिविटी है, इस तरह के आय़ोजन हम आगे भी लगातार करते रहेंगे। फिल्म के पूरे स्टार कास्ट को हमारी ओर से फिल्म की सफलता की ढेर सारी शुभकामनाएं।
*ओमेक्स चौक की खासियत*
ओमेक्स चौक 1.11 मिलियन वर्ग फुट में फैला एक आर्किटेक्चरल चमत्कार है, जो रिटेल स्टोर और एक फूड कोर्ट की पेशकश करता है। इसमें 2200 से अधिक वाहनों के लिए विशाल पार्किंग क्षमता है। ओमेक्स चौक के रिटेल स्पेस में प्रसिद्ध राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ब्रांडों की विशेषता वाले प्रीमियम शॉपिंग स्टोर का एक विस्तृत संग्रह भी है। उत्कृष्ट रूप से डिज़ाइन किए गए रिटेल और एट्रियम स्थानों में 4 लाख वर्ग फुट में फैला ओमेक्स चौक मुगल और ब्रिटिश युग की आर्किटेक्चरल विरासत को दर्शाता है। इसमें दावतपुर भी शामिल है, जो एक लाख वर्ग फुट में फैला सबसे बड़ा फूड कोर्ट है, जिसमें 2,000 लोगों के बैठने की क्षमता है और साथ ही पुरानी दिल्ली के परिदृश्य का मनमोहक दृश्य भी उपलब्ध है। दावतपुर ने टुंडे कबाबी, हल्दीराम, पिज़्ज़ा हट, बिरयानी ब्लूज़, बर्कोज़, सागर रत्ना, डोमिनोज़, केएफसी, हीरा स्वीट्स, अमृतसरी एक्सप्रेस, मस्का, शिकागो पिज़्ज़ा, बोनजुज़, नज़ीर, जंग बहादुर कचोरी, कुरेमल जैसे प्रसिद्ध फ़ूड ब्रांडों को अपने साथ जोड़ा है।
Comments
Post a Comment