HHO द्वारा Global Award व Women Icon Global Award 2024 का हुआ शानदार आयोजन
2 मार्च (2024) नई दिल्ली- HHO द्वारा ग्लोबल अवॉर्ड्स 2024 और वूमेन आइकॉन ग्लोबल अवॉर्ड्स 2024 (Season 5) का आयोजन दिल्ली के गांधी शान्ति प्रतिष्ठान में किया गया जिसमें पूरे हिंदुस्तान से हॉलिस्टिक हीलर्स व नामी गिरामी शख्सियात ने शिरकत की। इस प्रोग्राम को डॉ. शाइस्ता खान, श्री विरेंद्र राठी, डॉ भूपेंद्र शर्मा व HHO टीम द्वारा आयोजित किया गया। विशेष अतिथि पद्मश्री पुरस्कृत (2021) डॉ चंद्रकांत एस पांडव, श्री बसेम एफ हेलीस(डिप्लोमेट ऑफ फिलिस्तीन), श्री आर एस कटारिया (रिटायर्ड डेप्युटी कमिश्नर एम सी डी) श्री संजीव गर्ग व सीमा गर्ग जी ने प्रोग्राम में चार चांद लगाए। इस सेमिनार का उद्देश्य आयुर्वेद व हॉलिस्टिक हीलिंग में काम कर रहे सभी हीलर्स को और वह महिलाऐं जो विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही हैं उन्हें अवार्ड से सम्मानित करना और हॉलिस्टिक हीलिंग का प्रचार व प्रसार करना था।
Human Care an initiative by HHO ने इस प्रोग्राम में लोगों को बताया कि किस तरह हम ज़रूरतमंदो मदद कर सकते हैं इसी के चलते 50 बच्चियों की शिक्षा का बीड़ा भी HUMAN CARE ने उठाया।
भारत को रोगमुक्त बनाने और सभी क्षेत्रों में काम कर रहे साथियों को प्रोत्साहित करने के लिए HHO अथक प्रयास कर रही है और आगे भी करती रहेगी। इस मुहिम में ना केवल भारत बल्कि विश्व के 40 अन्य देश भी शामिल हैं।
Comments
Post a Comment