दिल्ली के आरके पुरम स्लम में नारी शक्ति ने रमजान के मौके पर गरीब परिवारों को सफाई किट बांट कर साफ सफाई का संदेश दिया
दिल्ली के आरके पुरम स्लम में नारी शक्ति ने रमजान के मौके पर गरीब परिवारों को सफाई किट बांट कर साफ सफाई का संदेश दिया
सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के लिए और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए नारी शक्ति की टीम ने सफाई किट का वितरण किया,इस सफाई किट में कपड़े धोने का सर्फ,बर्तन धोने के साबुन,नहाने के साबुन सफाई करने के लिए कपड़ा और साथ ही झाड़ू भी दी गई जिससे लोग अपने आसपास के क्षेत्र और घर को स्वच्छ रख सके
इस मौके पर नारी शक्ति की प्रेसिडेंट सफीना जोसेफ ने खुद लोगों के बीच जा कर सफाई किट का वितरण किया, और लोगों को सफाई के प्रति भी जागरूक किया,और साथ ही सभी देशवासियों को रमजान की शुभकामनाएं भी दी,नारी शक्ति लगातर समाज के लिए कार्य कर रही है चाहे महिला सशक्तिकरण की बात हो,या बात हो स्वास्थ संबंधी समस्याओं की,नारी शक्ति ने हर वर्ग और हर तबके को आगे बढ़ाने का प्रण लिया है,वही नारी शक्ति की प्रेसिडेंट ने कहा कि उनके यह कार्य लगातार बढ़ते ही रहेंगे और समाज को जागरूक करते रहेंगे।
समाज सेवक विकास माहेश्वरी ने कहा की हरि कौशल सांवरिया ट्रस्ट के सहयोग से हम विगत कई वर्षों से लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहे है।हमरा उद्देश्य लोगो को साफ सफाई की अहमियत के बारे में बता कर बीमारियों से दूर रखना है।नारी शक्ति ट्रस्ट के माध्यम से आज हमने कई जरूरतमंद लोगों को जागरूक किया और साफ सफाई का कुछ सांब दिया,यह दान नही है देश को साफ सुथरा स्वच्छ सुंदर बनाने का एक छोटा सा प्रयास है
Comments
Post a Comment