विवेकानंद पब्लिक स्कूल में ‘रिगालिया’ में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

नई दिल्ली, (03 मार्च 2024)। राजधानी के आनंद विहार स्थित विवेकानंद पब्लिक स्कूल (वीपीएस) में नौनिहालों के लिए रविवार को खास दिन था, जहां बच्चों ने होली थीम पर आयोजित ‘रिगालिया’ में कलरिंग और ड्राइंग कंप्टीशन में भाग लिया। इस अतंर स्कूल (इंटर स्कूल) प्रतियोगिता में नन्हें कलाकारों ने अपने सपनों को आकार देते हुए बनाए चित्रों में सुनहरे रंग भरे। इस अवसर पर स्कूल की कार्यकारी प्रिसिंपल नैंसी खन्ना ने कहा, बच्चों की प्रतिभा को सामने लाने के लिए पेटिंग्स एक सशक्त माध्यम है। कैनवास या ड्राइंग सीट पर चित्रों में भरे जाने वाले ये रंग बच्चों की भावना की खूबसूरत अभिव्यक्ति है।
इस इंटर स्कूल कंप्टीशन में बड़ी संख्या में दूसरे स्कूल के प्रतियोगी बच्चों व उनके अभिभावकों ने भाग लिया। प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण 2 साल तक के बच्चों का बेबी शो, कलरिंग और ड्राइंग कंप्टशीन के साथ मैजिक शो और कार्टून कैरेक्टर आदि रहा। इस कार्यक्रम में स्कूल के सभी शिक्षकों व स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।

Comments

Popular posts from this blog

दिल्ली व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन ने टी20 विश्व कप जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई दी

नारी शक्ति वोमेन चैरिटेबल ट्रस्ट की प्रेसिडेंट सैफीना जोसेफ को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वियतनाम में किया गया सम्मानित

ब्रिटिश पार्लियामेंट में बौद्धिक आयोजन को नया आयाम देते गुरुजी श्री अर्णव