वर्ल्ड कैंसर डे के आगमन पर नारी शक्ति चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सम्मानित किए गए पत्रकार रोहित बिसाईया

नारी शक्ति चैरिटेबल ट्रस्ट ने 4 फरवरी को वर्ल्ड कैंसर डे के आगमन पर कैंसर अवेयरनेस के शानदार कार्यक्रम का आगाज किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य मंत्री एस पी बघेल, AAFT के वाइस चांसलर संदीप मारवाह, पदमश्री जितेंद्र सिंह शंटी, डॉक्टर रमेश गोयल,एन सी यू आई की डायरेक्टर सावत्री सिंह साथ ही, इस अभियान को आगे बढ़ाने वाले सभी पत्रकार बंधुओ को भी सम्मान दिया गया जिसमें मुख्य रूप से दूरदर्शन पत्रकार अर्चना सिंह और युगवाणी टाइम्स के पत्रकार रोहित बिसाईया को भी नारी शक्ति चेरिटेबल ट्रस्ट की प्रेसिडेंट फाउंडर श्रीमती सैफीना जोसेफ तथा मशहूर सूफी गायक हमसर हयात द्वारा सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम को लेकर पत्रकार रोहित ने नारी शक्ति चैरिटेबल ट्रस्ट को बधाई देते हुए कहा कि कई सालों से देश की महिलाओं को एकजुट कर स्वावलंबी बनाने का कार्य तो संस्था कर रही है तथा उसके साथ ही उनका यह कदम जहां आज उन्होंने लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया बहुत ही सराहनीय है।आज समाज में अगर नारी शक्ति की तरह अन्य संस्थाएं भी इसी तरह सामाजिक और देशहित के बारे में थोड़ा सा वक्त निकालेंगे,तो हम इस बीमारी से बचाव कर सकते है।

Comments

Popular posts from this blog

दिल्ली व्हीलचेयर क्रिकेट एसोसिएशन ने टी20 विश्व कप जीत के लिए टीम इंडिया को बधाई दी

नारी शक्ति वोमेन चैरिटेबल ट्रस्ट की प्रेसिडेंट सैफीना जोसेफ को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वियतनाम में किया गया सम्मानित

ब्रिटिश पार्लियामेंट में बौद्धिक आयोजन को नया आयाम देते गुरुजी श्री अर्णव