Posts

Showing posts from May, 2025

पैसिफिक मॉल में हुआ ‘सुरक्षा साथी’ कार्यक्रम, नागरिकों को दी गई आपातकालीन हालात में मदद की ट्रेनिंग

Image
नई दिल्ली  दोपहर पैसिफिक मॉल, सुभाष नगर में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) और एसडीएम पटेल नगर कार्यालय द्वारा ‘सुरक्षा साथी’कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य आम लोगों को यह सिखाना था कि अगर एयर स्ट्राइक, बम धमकी, आग लगने या अचानक किसी की तबीयत खराब होने जैसी स्थिति आ जाए, तो वे कैसे तुरंत सही कदम उठा सकें। मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए डॉ. नितिन शाक्य, एसडीएम पटेल नगर। विशेष योगदान रहा डॉ. समीर भाटी (पब्लिक हेल्थ एक्सपर्ट) और IACT की मेडिकल टीम का, जिन्होंने सभी को आसान और जरूरी मेडिकल ट्रेनिंग दी। कार्यक्रम की मुख्य बातें: • CPR और फर्स्ट एड की लाइव ट्रेनिंग • आग बुझाने वाले यंत्र (फायर एक्सटिंग्विशर) का इस्तेमाल सिखाया गया • बम और एयर स्ट्राइक अलर्ट पर क्या करें, इसकी जानकारी दी गई • आम लोगों को हाथों-हाथ मेडिकल इमरजेंसी से निपटना सिखाया गया मॉल में मौजूद लोग, दुकानदार और स्टाफ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और जरूरी सेफ्टी स्किल्स सीखी। कार्यक्रम में डॉ. नितिन शाक्य ने कहा, “हम छोटे-छोटे और आसान ट्रेनिंग सेशन कर रहे हैं ताकि ज़्यादा से...

महिलाओं के लिए खास आयोजन: 'चेहरे पंजाब दे क्लब' की पूल पार्टी में दिखी मस्ती, प्रेरणा और सामाजिक जुड़ाव की झलक

Image
पूर्वी दिल्ली में महिलाओं के लिए एक अनोखा और प्रेरणादायक आयोजन देखने को मिला, जब *चेहरे पंजाब दे क्लब* द्वारा विशेष रूप से महिलाओं के लिए स्वीमिंग पूल पार्टी का आयोजन किया गया। यह आयोजन सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं था, बल्कि इसमें सामाजिक जागरूकता, आपसी एकता और महिलाओं के सशक्तिकरण का भी स्पष्ट संदेश देखने को मिला। *चेहरे पंजाब दे क्लब* एक महिला-केन्द्रित संस्था है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को एक ऐसा मंच देना है जहाँ वे न केवल अपने व्यस्त जीवन से थोड़ी राहत पा सकें, बल्कि एक-दूसरे से जुड़कर समाज में सकारात्मक बदलाव भी ला सकें। यह क्लब मनोरंजन और उत्साह के साथ-साथ सामाजिक विषयों पर भी बराबर ध्यान देता है। पार्टी में आई महिलाओं ने न सिर्फ खुलकर मस्ती की, बल्कि आपसी संवाद और प्रेरक चर्चाओं में भी भाग लिया। इस क्लब की संस्थापक हैं श्रीमती लीना सिंदवानी जी, जो पूर्वी दिल्ली की एक प्रतिष्ठित और अग्रणी महिला उद्यमी हैं। वे वर्षों से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, अपने व्यवसाय शुरू करने के लिए प्रेरित करने और पारिवारिक जीवन एवं प्रोफेशनल ज़िंदगी में संतुलन बनाने ...