भारत का इतिहास है कि संपूर्ण विश्व के भारतीय मूल के नागरिकों के प्रतिमानों का अगुवा बंगाल का प्रतिमान ही होता है।
लंदन स्थित ब्रिटिश पार्लियामेंट भवन में आई. आई. डब्ल्यू. (इंडियन इंस्पायरिंग वूमेन) 2024 का सम्मान समारोह संपन्न हुआ । विश्व स्तर पर भारतीय मूल की 80 लब्धप्रतिष्ठित महिलाओं ने अवार्ड हासिल किया । भारत के बंगाल प्रांत से एकमात्र डॉक्टर सोहनी शास्त्री सम्मानित की गईं। यह सम्मान ब्रिटेन के सम्मानित सांसद पद्मश्री बाॅब ब्लैकमन सी.बी.ई. के करकमलों से दिया गया।
डॉ सोहनी शास्त्री को ' बेस्ट स्ट्राॅलजर तथा स्प्रीच्युल हिलर ' के सम्मान से विभूषित किया गया। वे ज्योतिष तथा धर्म एवं आध्यात्म के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए स्थापित नाम हैं।
दो मर्तबा राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डॉक्टर सोहनी शास्त्री ने कहा, " विश्व में गंभीर अशांति है, प्रायः प्रत्येक व्यक्ति शांति की तलाश में है। मैं ज्योतिष ज्ञान तथा अध्यात्म के सहारे विश्व में शांति एवं भाईचारा के लिए अनवरत कार्य करती रहती हूं।"
इस आयोजन में ब्रिटेन के अनेक गणमान्य की गरिमामय उपस्थिति थी , यथा सांसद बाॅब ब्लैकमन, मेयर नजमा रहमान, लॉर्ड ब्रेनान, सांसद थेरेसा तथा प्रख्यात लोक गायिका पद्मश्री मालिनी अवस्थी इत्यादि।
Comments
Post a Comment