पति पत्नी के बीच उत्पन्न मतभेद को समाप्त करने का संदेश देता है नाटक “जब वी सेपरेटेड”

एक परिवार को आपसी विचारधाराओं की सहमति से चला जा सकता है आज थोड़ी सी गलती के कारण पति पत्नी के बीच आपसी रिश्तो में दरार आ रही है हमारे भी समझ में सैकड़ों ऐसे मामले देखने को मिल जाएंगे। ऐसे बिगड़ते हालातों में आपसी संबंधों में गुंजाइश हो इस बात को दर्शाते हुए नाटक “जब वी सेपरेटड” का 2 अक्टूबर को दिल्ली के कमानी ऑडिटोरियम में आयोजन किया गया। इस नाटक के मंचन में छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री श्वेता तिवारी, राहुल भूचर जोरदार अभिनय का प्रदर्शन किया, साथ ही बहु प्रसिद्ध अभिनेता व लेखन राकेश बेदी ने जीवन की सच्चाई को समाज के सामने किया नाटक का उद्देश्य आधुनिक समय में जब नव दंपति छोटी-छोटी बातों को लेकर आपसी रिश्ते को खराब कर लेते है यहां आपसी समझ ना के बराबर होती है और ऐसे रिश्ते को थोड़ी सी समझदारी से आसानी से निपटा जा सकता है शो में दिखाया गया कि संबंधों को समाप्त करना या तलाक ही रास्ता नहीं है वहीं राकेश बेदी ने उन लोगों का दर्द भी उकेरा जो वृद्ध अवस्था में जीवन यापन कर रहे हैं उन्होंने यह बताने की भी कोशिश की, कि हम वृद्धो की अनदेखी ना करें । यह भी सबसे मिलना चाहता है,...