Posts

Showing posts from October, 2025

अनुराग्यम द्वारा नारी निर्माण – लिट्रो फैशनेट फेस्टिवल 2025 का फरीदाबाद में भव्य आयोजन

Image
21 सितंबर 2025 को लिट्रो फैशनेट फाउंडेशन (ब्रांड अनुराग्यम) ने ऑडिटोरियम, मॉडर्न स्कूल, सेक्टर-17, फरीदाबाद, हरियाणा में बड़े हर्षोल्लास के साथ नारी निर्माण नामक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर 300 से अधिक महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन कवि देवेंद्र कुमार और दीपाली जैन ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजेश चेची जी (डीएसपी, जीआरपीएफ, हरियाणा) उपस्थित रहे। उनके साथ प्रवीन बत्रा जोशी जी (मेयर, फरीदाबाद), सीमा त्रिखा जी (पूर्व शिक्षा मंत्री, हरियाणा), नवाब साहब (टोंक, राजस्थान) तथा सुमित गौड़ (फरीदाबाद युवा सचिव, कांग्रेस) ने भी शिरकत की और महिलाओं का उत्साहवर्धन करते हुए अनुराग्यम की नारी निर्माण योजना को आगे बढ़ाने तथा फरीदाबाद से समस्त भारतीयों को नव-जीवन निर्माण का संदेश दिया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में सोनल जोहरी और वनिशा श्री ने गीत एवं ठुमरी प्रस्तुत किया। साधना सैनी ने गणेश वंदना, सुरजीत सिंह और सुरुचि सिंह ने वेस्टर्न नृत्य, विजय पाल सांवरिया ने राजस्थानी नृत्य तथा स्वाति खंडेलवाल ने गढ़वाली नृत्य प्रस्तुत किया। सभी कलाकार...