आई-मेरिट ने 200 शिक्षा संस्थानों से साझेदारी की तैयारी की, टेक इंडस्ट्री में सफल करियर के लिए विद्यार्थियों को तैयार करने का लक्ष्य
स्कॉलर्स मेरिट ने आई-मेरिट प्रोग्राम शुरू करने की घोषणा की है। यह एक बड़े बदलाव की पहल है जिससे सांस्थानिक शिक्षा और उद्योग जगत की अपेक्षाओं के बीच तालमेल होगा, जिसकी फिलहाल काफी कमी दिखती है। यह प्रोग्राम 200 शिक्षा संस्थानों से साझेदारी कर विद्यार्थियों को टेक इंडस्ट्री में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए जो भी कौशल और ज्ञान चाहिए सुलभ कराएगा। स्कॉलर्स मेरिट का आई-मेरिट प्रोग्राम एक डायनामिक ऑनलाइन प्लैटफॉर्म है जो शिक्षा और प्रोफेशन में समग्र विकास को बढ़ावा देता है। इससे विद्यार्थियों की रोजगार योग्यता बढ़ेगी और करियर के शुरुआती दौर में बहुत लाभ मिलेगा। आई-मेरिट कॉर्पाेरेट कल्चर और प्रतिभागियों के व्यक्तिगत विकास के सपनों के बीच तालमेल करते हुए उन्हें कॉर्पाेरेट जगत की मांगों को पूरा करने के लिए बेहतर तैयार करेगा। हाल के एक शोध के अनुसार इस साल ग्रैजुएट होने वाले इंजीनियरिंग के 10 में से सिर्फ 1 छात्र जॉब लेने की दक्षता रखते हैं। अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन ने भी मानव विकास संस्थान के सहयोग से जो भारतीय रोजगार रिपोर्ट 2024 प्रकाशित किया है उसके अनुसार भारत के तीन में से एक यु...